बीकानेरNidarIndia.com त्योहारों को देखते हुए शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने नगर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ कोतवाली थाने में वार्ता की।



इस दौरान होली त्योहार और शब ए बरात को देखते हुए शहर में शांति, कानून व्यवस्था व आपसी समन्वय बना रहे, इसको लेकर चर्चा हुई।
इसमें महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज ओमप्रकाश और जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने नागरिकों से अपील की कि बीकानेर शहर की आपसी भाईचारे व साम्प्रदायिक सौहार्द की जो परम्परा चली आ रही है, उसे आगे भी कायम रखें।
शहर असामाजिक तत्वों की ओर से किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी फैलाने की आशंका और अफवाह हो तो उसकी सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों को दी जाए। जिला पुलिस हमेशा आपकी सेवा और सुरक्षा के लिए तैयार है।



मोबाइल डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध…
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि विशेष रूप से राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के फलस्वरूप मोबाइल डीजे पर पूर्ण प्रतिबन्ध के बारे में चर्चा की। इसमें नागरिकों से पूर्ण पालना में सहयोग करने की बात कही। अधिकारियों ने कहा कि एमवी एक्ट के प्रावधानों के तहत मोबाइल डीजे पर निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।
