बीकानेर : वीर अमर सिंह राठौर की रम्मत का पूर्वाभ्यास परवान पर, अब उस्ताद दीन दयाल आचार्य के सान्निध्य में होगा मंचन... - Nidar India

बीकानेर : वीर अमर सिंह राठौर की रम्मत का पूर्वाभ्यास परवान पर, अब उस्ताद दीन दयाल आचार्य के सान्निध्य में होगा मंचन…

बीकानेरNidarIndia.com ‘काकी हुकम देवे तो गढ़ लूटू आगरो…सरीखे औजस्वी संवादों से ओतप्रोत वीररस गाथा की रम्मत अमरसिंह राठौड़ का पूर्वाभ्यास इन दिनों परवान पर है।

रम्मत में भागीदारी निभाने वाले कलाकार देर रात तक संवादों का पूर्वाभ्यास कर रहे हैं। होलाष्टक के बाद से ही भीतरी परकोटे में विभिन्न मोहल्लों में लोक नाट्य विधा रम्मतों का मंचन होगा। इसको लेकर इन दिनों पूर्वाभ्यास चल रहे हैं।

उस्ताद की पदवी से दीन दयाल आचार्य को नवाजा…

वीर अमरसिंह रम्मत के वरिष्ठ उस्ताद डॉ.मेघराज आचार्य का बीते दिनों आकस्मिक निधन हो गया था। इसके बाद शुक्रवार को सभी कलाकारों की सर्व सम्मति से आचार्य चौक स्थित रघुनाथ मंदिर में चल रहे पूर्वाभ्यास के दौरान ही दीन दयाल आचार्य (सन्नू काका) को उस्ताद की पदवी से नवाजा गया और उस्ताद की गद्दी पर बिठाया गया।

अब रम्मत का मंचन दीन दयाल आचार्य के सान्निध्य में होगा। इस अवसर पर गिरधरलाल आचार्य, सत्यनारायण व्यास, पेंटर कालेश,श्याम आचार्य, द्वारकादास आचार्य, बद्रीदास जोशी, गोपाल आचार्य, मूलचंद आचार्य, दाऊ लाल, किशन पुरोहित, शिव कुमार (अचू) के साथ विजय आचार्य सहित गणमान्य लोग मौजूद रहै।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *