बीकानेर.रामदेवराNidarIndia.com लोके देवता बाबा रामदेवजी के पावन धरा रामदेवरा से 11 किमी दूरी पर स्थित नारावतों की ढाणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को कोलकाता के मृदुल फाउण्डेशन के पदाधिकारी पहुंचे।




कोलकता से आए भामाशाह विमल केडिया ने इस मौके पर विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज, गांव और देश का विकास होगा। गांव-ढाणी का बच्चा पढक़र आगे बढ़ेगा तो सभी का मान,सम्मान और गौरव में वृद्धि होगी। इसके लिए जरूरी है कि हर बच्चा पूरे मनोयोग के साथ पढ़ाई करें। ताकि शिक्षा का उजियारा चारों और फैला सके।
इस मौके समाज सेवी जेठमल रंगा ने कहा कि आज जमाना तकनीकी की है, इसके लिए जरूरी है कि बालिकाएं खूब पढ़े, शिक्षित होगी तो समाज भी आगे बढ़ेगा। संस्था प्रधान कमल सोनी ने फाउण्डेशन के पदाधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि नए साल के पहले दिन फाउण्डेशन के पदाधिकारी कोलकाता से आए थे और विद्यार्थियों में शिक्षण सामग्री वितरण की थी। आज भी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए यहां आए हैं, इसके लिए सभी का आभार।
फल-बिस्किट वितरित…


इस मौके पर फाउण्डेशन की ओर से विमल केडिया के नेतृत्व में विद्यार्थियों को बिस्किट, चॉकलेट, फल और फ्रुटी का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ शिवकुमार व्यास, नीलकमल पुरोहित, कबूल यादव और वंदना विश्नोई ने भागीदारी निभाई।
