बीकानेरNidarIndia.com बीएसएनएल बोर्ड के डायरेक्टर (सीएम) संदीप गोविल ने कहा कि बीएसएनएल बोर्ड ने हाल ही में 1 लाख 4जी टावर का टेंडर स्वीकृत कर दूरसंचार विभाग को भेजा है जिसके फाइनल होने के बाद वित्त वर्ष 2023 में पहली बार भारत में निर्मित स्वदेशी तकनीक पर आधारित 4जी सेवा का शुभारम्भ सरकार की आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत किया जाएगा।
होटल वेस्टा में बीएसएनएल एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन के चौथे परिमंडल अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए गोविल ने यह बात कही। ऑल इंडिया ग्रेजुएट इंजीनियर्स एन्ड टेलीकॉम ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईजीईटीओए) के राजस्थान सर्किल का चौथा परिमंडल अधिवेशन गुरुवार को होटल वेस्टा में आयोजित किया गया। अधिवेशन में राजस्थान के सभी जिलों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में बीएसएनएल प्रशासन की ओर से निदेशक (सीएम) कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए। बीकानेर व्यावसायिक क्षेत्र के महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी के साथ एसोसिएशन की तरफ से परिमंडल सचिव पी एन शर्मा , महासचिव पवन अखंड , चैयरमेन रविशील वर्मा आदि मौजूद रहे।
मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि भारत नेट योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का तेजी से विस्तार किया जा रहा है जिसमें भारत सरकार की ओर से सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है। इससे पहले अधिवेशन के दौरान ओपन सेशन का आयोजन किया गया जिसमें एसएनईए के परिमंडल अध्यक्ष महेश व्यास, बीएसएनएलईयू के परिमंडल अध्यक्ष कमल सिंह गोहिल, बीकानेर जिला सचिव मदन पुरी सहित वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त रखे।
इसके बाद एसोसिएशन की नई परिमंडल कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से पीएन शर्मा सचिव, राजीव जैन अध्यक्ष व प्रवीण शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। बीकानेर से राकेश पायल के कार्यकारिणी में निर्विरोध सहायक परिमंडल सचिव चुने जाने पर सभी ने खुशी जताई।