बीकानेरNidarIndia.com बीते एक माह से फरार चल रहे पोक्सो एक्ट के आरोपी को बीछवाल थाना पुलिस ने लाडनूं से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त ने पर चार वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप है। घटना बीते माह की बताई जा रही है। इस संबंध में पीडि़त महिला ने बीछवाल थाने में आठ जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।




मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार बीछवाल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाडनूं निवासी हिष्ट्रीशीटर आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजू को गिरफ्तार किया गया है। बीछवाल थाने प्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र के खिलाफ पूर्व में 12 मुकदमे चल रहे हैं। दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी सजायफ्ता था जिसमें वह स्थाई पैरोल चल रहा था। आरोपी घटना के दिन बीकानेर से फरार हो गया और नागौर, जयपुर की तरफ चला गया। प्रकरण पोक्सो एक्ट से जुड़ा होने के कारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बीछवाल थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर उस आरोपी की लगातार तलाश जारी थी। इसमें पुलिस को ११ फरवरी को कामयाबी मिली।
अभियुक्त के लाडनूं अपने निवास पर होने की सूचना मिली तो पुलिस ने उसे वहीं से दबोच लिया। टीम में शामिलहैड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल बलबीर सिंह और राजाराम ने आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजू (४९ वर्ष)पुत्र सुखाराम प्रजापत निवासी लाडनूं जिला नागौर को दस्तयाब कर बीकानेर लाए। अनुसंधान के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
