बीकानेरNidarIndia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे ने श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन का ऋषिकेश तक संचालन दोबारा शुरू कर दिया है। साथ ही इसके कोच की अवसंचरना में परिवर्तन भी किया जा रहा है।



उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 14712 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस 01 मार्च से श्रीगंगानगर से 04:20 बजे रवाना होकर हरिद्वार स्टेशन पर दोपहर 09:30 बजे आएगी और 01:35 बजे रवना होकर 03:10 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। इस प्रकार ट्रेन संख्या 14711, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 01 मार्च सेे ऋषिकेश से 12:45 बजे रवाना होकर हरिद्वार स्टेशन पर 02:15 बजे आगमन व 02:20 बजे प्रस्थान कर मध्यरात्रि 12:10 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
इस ट्रेन के कोच की अवसंरचना में परिवर्तन के बाद 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड कोच सहित कुल 17 कोच होंगे।
