बीकानेरNidarIndia.com उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल खेलकूद संगठन के तत्वाधान में चल रहे अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता “डीआरएम कप” के क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में वाणिज्य विभाग ने वर्कशॉप को हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया।




वर्कशॉप की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विक्रांत के 34 और सौरभ भाटी के 29 रनों की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए।वाणिज्य विभाग के अजय, हिमांशु और उमेश प्रत्येक ने दो दो विकेट लिए।
प्रवीण को एक विकेट मिला। जवाब में वाणिज्य विभाग ने 15. 5 ओवरों में 5 विकेट खोकर 126 रन बना कर मैच जीत लिया। अजय और अमित दोनों ने 26-26 रनों का योगदान दिया। प्रवीण पटवा ने 22 और अमित ठाकुर ने 19 रन बनाए। अजय को उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मंगलवार आरपीएफ की टीम और वाणिज्य विभाग की टीम के मध्य फाइनल मैच खेला जाएगा।
महिला प्रतियोगिता में मेडिकल टीम विजयी…

वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मेडिकल और महिला शक्ति टीम के बीच खेला गया। महिला शक्ति टीम पहले बल्लेबाजी करते 12 ओवर में 88 रन का स्कोर बनाए। इसमें रेखा मीणा ने शानदार नाबाद 55 रन बनाए।
मेडिकल की टीम ने 13 ओवर में ही मैच जीत लिया जिसमें सपना ने 44 रन बनाए। सपना को वीमेन ऑफ दी मैच का अवॉर्ड दिया गया। विजेता और उपविजेता टीमों को उत्तर पश्चिमी रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष सिन्गधा श्रीवास्तव ने ट्रॉफी प्रदान की।
