बीकानेरNidarIndia.com शिक्षा विभाग में राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी सम्मान समारोह की कवायद शुरू हो गई है। सोमवार को इस संबंध में शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने बैठक रखी। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने अपने सुझाव रखे। प्रदेश अध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने सम्मान समारोह के लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को पूर्ण सहयोग करने अपील की।




साथ ही प्रस्ताव रखा कि इस बार समारोह के दौरान पुरस्कृत होने वाले कार्मिकों को नकद राशि का चैक तुरंत प्रदान किया जाए और रोडवेज में सफर करने पर उन कार्मिकों समारोह के दिन १०० प्रतिशत छूट प्रदान की जाए। आचार्य ने शिक्षा विभाग के प्रशासन को इस प्रस्ताव को शासन तक भेजने की बात कही।
अध्यक्षता मदन मोहन व्यास ने की। प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास ने बताया की कार्यक्रम भव्य स्तर पर हो इसके प्रयास किए जाने चाहिए। प्रदेश कोषाध्यक्ष नवरत जोशी ने मंत्री का आभार व्यक्त किया। संगठन ओम बिश्नोई ने कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सबसे सहयोग करने की बात कही।
प्रशासन के साथ भी बैठक…

इस दौरान अतिरिक्त निदेशक प्रशासन रचना भाटिया की अध्यक्षता में प्रशासन की ओर से आयोजित बैठक में कमेटियों का गठन करने, उनके प्रचार प्रसार मंच की व्यवस्था आने वाली सभी पुरस्कृत कर्मचारियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई।
