बीकानेरNidarIndia.com नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और बलात्कार करने के मामले में नोखा थाना पुलिस ने दो अभियुक्त गिरफ्तार किया है, और एक नाबालिग को निरुध किया है।




पुलिस के अनुसार 29 जनवरी को एक परिवादी ने पुलिस थाना नोखा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री को जयपाल पुत्र रामस्वरूप निवासी सिंधु व उसके साथी बहला फुसलाकर भगा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश और मामले की जांच शुरू की।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, भवानीसिंह ईन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा ईश्वरप्रसाद पु. नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में आरोपी की तलाश करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित गति से कार्यवाई करते हुए आरोपी के संभावित स्थानों पर दबिश देकर अपर्हता को दस्तयाब कर अनुसंधान कर मेडिकल मुआयना करवाया गया। इसके बाद प्रकरण का अनुसंधान वृताधिकारी नोखा ने शुरू किया।
इनको किया गिरफ्तार…


उक्त मामले में पुलिस ने अनुसंधान के दौरान पूनमचन्द पुत्र जगदीश जाति नाई उम्र 24 साल निवासी बैरासर, राकेश पुत्र रामस्वरुप जाति मेघवाल उम्र 18 साल निवासी सिन्धू को नाबालिग लडक़ी को बहला फुसला कर भगाकर ले जाने व उसके साथ बलात्कार करना पाया गया। इस पर 05 फरवरी को अनुसंधान अधिकारी भवानीसिंह ईन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही प्रकरण में विधि का उल्लंघन करने वाले एक नाबालिक को दस्तयाब किया गया। आरोपियों से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा हैं।
यह टीम रही सक्रिय…
इस मामले में पुलिस टीम में भवानीसिंह ईन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा, ईश्वर प्रसाद पुनि थानाधिकारी नोखा, सौभाग्यसिंह सउनि, गोविन्दसिंह सउनि, बलवानसिंह हैड कानि, सुरेश कुमार हैड कानि, रविराज कानि, विनोद मीणा कानि, रामकल्याण कानि, गणेश गुर्जर कानि, पुखराज डीआर, गणेशाराम डीआर, विजेन्द्र कानि सहित टीम ने सक्रियता के साथ कार्य किया।
