बीकानेर : सुजानदेसर स्कूल में 15 लाख की लागत से बनेंगे कक्षा कक्ष, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा - Nidar India

बीकानेर : सुजानदेसर स्कूल में 15 लाख की लागत से बनेंगे कक्षा कक्ष, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

बीकानेरNidarIndia.com शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुजानदेसर के वार्षिकोत्सव में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। साथ ही कहा कि सुजानदेसर के विद्यार्थियों को विज्ञान संकाय में पढऩे के अवसर मिले, इसके मद्देनजर यहां विज्ञान संकाय प्रारंभ किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चांदमल बाग के लिए राज्य सरकार द्वारा 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं और कार्य प्रारंभ कर दिया है। शीघ्र ही स्थानीय लोगों को इस समस्या से समाधान मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अंग्रेजी माध्यम की 1701 स्कूलें शुरू कर दी गई हैं। आने वाले समय में यह संख्या बढक़र पांच हजार तक हो जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूलों की आधारभूत सुविधाओं में विकास किया गया है। हजारों विद्यालय क्रमोन्नत किए गए हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र के विकास में करें। संयमित दिनचर्या अपनाने की सीख दी। उन्होंने विद्यार्थियों से विभिन्न पूछे। मिलन गहलोत ने स्थानीय आवश्यकताओं के बारे में बताया। प्राचार्य अर्चना गुप्ता विद्यालय की प्रगति की जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। शिक्षा मंत्री ने भामाशाहों का सम्मान किया।

इस दौरान सरजू दास महाराज, संयुक्त निदेशक डॉ. राजकुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रसिंह भाटी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश जोशी, त्रिलोकी नाथ कल्ला, नेमचंद गहलोत, बंशी लाल आचार्य सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *