बीकानेर : बिजली कनेक्शन काटने के फर्जी संदेशों से रहे सावधान, लोगों को मिल रही है ऐसी धमकियां, बीकेईएसएल ने किया सचेत... - Nidar India

बीकानेर : बिजली कनेक्शन काटने के फर्जी संदेशों से रहे सावधान, लोगों को मिल रही है ऐसी धमकियां, बीकेईएसएल ने किया सचेत…

बीकानेरNidarIndia.com आप बिजली उपभोक्ता है और आपके पास इन दिनों यदि बिजली कनेक्शन काटने की धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं, तो सावधान हो जाए। क्योंकि ऐसे फर्जी संदेश इन दिनों फिर से लोगों को भेजे जा रहे हैं। इसके लिए कोई गिरोह सक्रिय हो गया है।

बीकानेर सहित राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को बिल बकाया होने का हवाला देते हुए बिजली कनेक्शन काटने के धमकी वाले फर्जी संदेश बीते कुछ दिनों से फिर से भेजे जा रहे है। कोई गिरोह बिजली कम्पनियों के नाम अफवाह फैला रहा है। बिजली उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे संदेश में कहा जा रहा है ‘प्रिय उपभोक्ता पिछले माह का बिल अपडेट नहीं होने के कारण आपका बिजली कनेक्शन आज रात 9:30 बजे काट दिया जाएगा. आप तत्काल हमारे इलेक्ट्रिसिटी अधिकारी से 9162053552 पर सम्पर्क करें।’

यह संदेश मिलने के बाद जब कुछ उपभोक्ताओं ने इस नम्बरों पर फोन किया तो उनसे कहा गया कि ऑनलाइन भुगतान का वेरिफिकेशन करना है। इन उपभोक्ताओं को प्ले स्टोर पर जाकर कुछ डाउनलोड करने के लिए कहा गया। पिछले दिनों कुछ उपभोक्ताओं के धोखाधडी हो चुकी है।

बीकेईएसएल के कमर्शियल हैड अचिंत्य गोस्वामी ने उपभोक्ताओं को सलाह दी कि वे इस तरह की कार्रवाई से बचे। बीकेईएसएल इस तरह के कोई संदेश अपने उपभोक्ताओं को नहीं भेज रहा है ऐसे में उपभोक्ता इन फर्जी संदेशों से सावधान रहे और संदेश में दिए गए मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क नहीं करें। वैसे भी बीकेईएसएल बकाया राशि होने पर बिजली कनेक्शन काटने का कोई संदेश अपने उपभोक्ताओं को भेजती है और उसमें सम्पर्क करने के लिए कोई नम्बर भी नहीं दिया जाता है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *