- रेलवे: माघ मेले पर यह ट्रेन करेंगी विन्घ्याचल स्टेशन पर ठहराव,हावड़ा-जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा रेलसेवा विन्घ्याचल स्टेशन पर करेगी 02 मिनट ठहराव
बीकानेर.प्रयागराज में माघ मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा-जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा ट्रेन का विन्घ्याचल स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त मेले के अवसर पर गाडी संख्या 12307/22307, हावड़ा-जोधपुर/बीकानेर रेलसेवा दिनांक 14 जनवरी, 15, 21, 22, 26, व 27 जनवरी (06 दिन) को विन्घ्याचल स्टेशन पर 11.05 बजे आगमन कर 11.07 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12308/22308, जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा रेलसेवा दिनांक 14.01.23, 15.01.23, 21.01.23, 22.01.23, 26.01.23 व 27.01.23 (06 दिन) को विन्घ्याचल स्टेशन पर 16.35 बजे आगमन कर 16.37 बजे प्रस्थान करेगी।
Post Views: 121
