सिने जगत : स्वरों से दिवाना बना रहे है किशोर भानूशाली, कार्तिक मेले में श्रोताओं को झूमने पर किया मजबूर... - Nidar India

सिने जगत : स्वरों से दिवाना बना रहे है किशोर भानूशाली, कार्तिक मेले में श्रोताओं को झूमने पर किया मजबूर…

मनोरंजन डेस्कNidarIndia.com फिल्मी और छोटे पर्दे पर अपने अभिनय की छाप जमा चुके सिने अभिनेता जूनियर देवानंद नाम से ख्याति प्राप्त किशोर भानूशाली इन दिनों लाइव प्रोग्रामों में अपनी गायन की प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी किशोर भानूशाली में गायन की अनुठी कला है, इसके लिए जब मंच मिलता है, तो कलाकार पाश्र्व गायक किशोर कुमार, मुकेश, महेन्द्र कपूर, मोहम्मद रफी सरीखी उम्दा गायकों के गीतों की अनुकृतियां पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं। बीते दिनों किशोर भानूशाली ने कार्तिक मेले के दौरान महाकाल की नगर उज्जैन, पटना सहित शहरों में मंच पर जबर्दस्त प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को अपने स्वरों का दिवाना बना दिया।

कलाकार ने खासतौर पर ‘मेरे सपनो की रानी कब आएगी…, जब कोई बात बिगड़ जाए, कोई मुश्किल पड़ जाए…, जिन्दगी का सफर है सुहाना..सरीखे मधुर और सदाबहार गानों को अपने खनकती आवाज में सुनाया तो अतिथियों के साथ आम श्रोता एक साथ नाचने पर मजबूर हो गए, कलाकार ने सभी अतिथियों का हाथ थामकर गानों पर जमकर थिरके। पटना में जूनियर देवानंद की आवाज के प्रति लोगों की ऐसी दिवानगी रही कि कलाकार मंच से उतरकर लोगों के बीच जा पहुंचे और अपने अंदाज में गानों की प्रस्तुतियां दी।

कलाकार ने श्रोताओं की फरमाईश पर एक से बढ़कर एक फिल्मी तराने छेड़े। श्रोताओं ने भी तालियां बजाकर कलाकार के जोश को दुगना कर दिया। गीत-संगीत की जुगलबंदी लगातार चली, किशोर भानूशाली ने मंच पर गानों की प्रस्तुति से अपने हुनूर ऐसा जलवा बिखेरा कि श्रोता हमेशा याद रखेंगे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *