बीकानेरNidarIndia.com अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच की ओर से चलाया जा रहा पैदल मार्च आंदोलन दसवें दिन शनिवार को भी जारी रहा। मंच के दोनों पदाधिकारी पैदल मार्च करते हुए राजकीय प्राथमिक केन्द्र ठिकरीया जिला सीकर में पहुंचे।
जहां पर राज्य सरकार की मुख्य सचिव उषा शर्मा निरीक्षण के लिए आई थी, इस दौरान आंदोलनरत कार्मिकों ने अपनी बात रखी और उन्हें ज्ञापन सौंपा। मंच के कमल नारायण आचार्य और मदनगोपाल व्यास ने उन्हें अवगत कराया कि स्टेट पैरिटी के आधार पर कनिष्ठ सहायक, लिपिक ग्रेड -2 को ग्रेड पे 3600 की मांग को लेकर बीते माह आंदोलन शुरू किया था।
इसके पहले चरण में सरकार ने वार्ता के लिए भी बुलाया था मगर किसी तरह का निर्णय नहंी हुआ, इससे कार्मिकों में मायुसी छा गई, पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक मांग पर कार्रवाई नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।
Post Views: 32