कोलकाताNidarindia.com चारधाम यात्रा करने के लिए कोलकाता से १२ सदस्यों का एक दल गया था, उनके साथ ऑन लाइन ठगी करने का एक मामला सामने आया है। बीकानेर मूल के कोलकाता प्रवासी व्यवसायी नारायणदास व्यास व उनके साथ गए अन्य लोगों ने दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर की टिकट ऑन लाइन बुक कराई, संबंधित कंपनी के बताए बैंक एकाउंट में मांगे गए पूरे पैसा जमा भी कर दिए लेकिन टिकट आई ही नहीं, पैसे भी गए।
कंपनी से सम्पर्क करने पर पैस वापस रिफंड होने का झुठा आश्वासन मिलता गया। कोलकता प्रवासी नारायण दास व्यास ने दूरभाष पर बताया कि शनिवार को केदारनाथ दर्शन के बाद उन्हें बद्रीनाथ के दर्शन के लिए जाना था, इसके लिए उन्होंने गूगल पर हेलीकॉप्टर सर्विस की खोजबीन की जहां उन्हें पवन हंस लिमिटेड नामक एक साइट मिली दिए गए नंबर पर व्यास ने बात की तो उनकी बुकिंग कन्फॉर्म करने के लिए भुगतान करने के लिए कहा गया जिसके बाद उन्होंने पवन हंस लिमिटेड के केनरा बैंक के खाते मे 56 हजार 250 रुपए जमा करवा दिए।
ऊपरी क्षेत्र में होने के कारण इंटनेट सेवा कमजोर थी, इसके चलते भुगतान दो बार हो गया, कंपनी के अधिकृत व्यक्ति से बात की तो कहा गया कि आपकी बुकिंग कन्फॉर्म हो गई है और दुबारा किया गया पैमेंट आपको वापिस कर दिया जाएगा, लेकिन अगली सुबह जब वे हेलिपेड पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनके ग्रुप की कोई टिकट बुक नहीं हुई है, आपके साथ यात्रा के नाम पर धोखा हुआ है, कम्पनी से बात करने पर दूसरी तरफ से कोई रिस्पोंस नही मिल रहा और बाद मे सभी फोन बंद मिले, दुखी मन से यह ग्रुप केदारनाथ से पैदल और घोड़े के माध्यम से उतर एक गाड़ी बुक करके अपनी यात्रा पर निकला है।
दर्ज करवाई शिकायत …
ऑन लाइन ठगी का शिकार होने की शिकायत व्यास सहित उनके सदस्यों ने उत्तराखंड सरकार, बीकानेर सांसद व केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग में दर्ज करवाई है। साथ ही भाजपा के मीडिया प्रभारी अविनाश जोशी, विप्र फाउण्डेशन के संयोजक सुशील ओझा को भी इससे अवगत कराया है।
नहीं थी ऐसी उम्मीद…
कोलकाता प्रवासी बीकानेर मूल के व्यवसायी नारायण व्यास ने निडर इंडिया को दूरभाष पर बताया कि मन में उत्साह, खुशी और एक आस्था के साथ १२ सदस्यों का दल बनाकर कोलकाता से चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुए थे, लेकिन उनके साथ इस तरह से धोखाधड़ी होगी, ऑन लाइन ठगी का शिकार हो जाएंगे, कभी सोचा नहीं था। व्यास ने इस मामले में केन्द्र और उत्तराखंड सरकार को सख्त कदम उठाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि इन दिनों चार धाम यात्रा में लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, ऐसे में न जाने फर्जी कंपनी नम्बरों से कितने लोगों के साथ ऑन लाइन ठगी हो रही होगी।