बीकानेरNidarIndia.com संवेदनशीलता का दंभ भरने वाली राज्य सरकार के शासन में सरकारी विभाग में कार्यरत कार्मिकों[बाबू] को अपनी जायज मांग के लिए सैकडों किमी का सफर पैदल तय करना पड रहा है।




इसके बाद भी सरकार का दिल नहीं पसीजा, सर्दी और पैरों के छालों की परवाह किए बैगर अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच के तीन पदाधिकारी पैदल मार्च पर है। यह सफर बीते माह शुरू हुआ, तो चूरू तक पहुंचने पर सरकार हरकत में आई और कार्मिकों को वार्ता के लिए बुलाया भी, मगर किसी तरह का सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ ।
थक-हारकर कार्मिकों को ग्रेड पे 3600 की मांग को लेकर अपना आंदोलन चूरू से परसनेऊ से फिर से शुरू करना पडा। दोबारा शुरू हुए इस पैदल सफर का सोमवार को पांचवां दिन था, मगर बाबूओं की आवाज अभी भी शासन को सुनाई नहीं दे रही है।
लाल फीताशाही इस कदर हावी है कि किसी तरह की संवेदनशीलता दूर तक नजर नहीं आ रही है, दूसरी ओर कार्मिक भी अपनी मांग पर अडिग है। यही वजह है कि विषम परिस्थितियों के बावजूद, मौसम की परवाह किए बैगर पैदल मार्च लगातार जयपुर की ओर बढता जा रहा है।


हो रहा है स्वागत…
बीकानेर से शुरू हुए अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच के पैदल मार्च को अन्य जिलों के कार्मिक साथियों का समर्थन मिल रहा है, लगातार कर्मचारी पैदल चल रहे पदाधिकारियों के स्वागत में जुट रहे हैं। सोमवार को फतेहपुर में स्थानीय बाबू कार्मिकों के अलावा झुंझुनूं के साथियों ने भी स्वागत किया।
हाऊसिंग बोडं कर्मचारी संघ बीकानेर के जिला अध्यक्ष कृपा शंकर आचार्य बीकानेर से अपने कर्मचारियों को साथ लेकर फतेहपुर में बुध देवजी मन्दिर पहुंचे। इस दौरान प्रदेश संरक्षक मदन मोहन ब्यास, प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य, प्रदेश प्रवक्ता गिरजा शंकर आचार्य का सम्मान कर पैदल साथियों की हौसला अफजाई की, इस दौरान गिरिराज पुरोहित, रमेश बोहरा, देवानन्द आचार्य, द्वारका दास आचार्य, मोतीचन्द माली आदि मौजूद रहे।
संरक्षक मदनमोहन व्यास ने कहा कि पैदल मार्च आंदोलनकारियों ने दोपहर तीन बजे फतेहपुर से जयपुर की ओर कूच कर दिया है। प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य ने फतेहपुर और झुंझुनूं के साथियों का आभार जताते हुए कहा कि ग्रेड पे 3600 के आदेश शासन स्तर से जारी कर प्रति मंच को नहीं दी गई है अत: मजबूर होकर पूर्व घोषणानुसार बीकानेर से जयपुर पैदल मार्च पुन: शुरू कर दिया गया है।
उम्मीद है सीएम अशोक गहलोत संवेदनशील होकर प्रदेश के बाबुओं को ग्रेड पे 3600देने की मांग को स्वीकार कर आदेश जारी कर आर्थिक न्याय प्रदान करेंगे। मंच के उप संयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता गिरजा शंकर आचार्य ने बताया कि पैदल मार्च को पूरे राजस्थान के समर्थन मिल रहा है।
