बीकानेरNidarIndia.com वर्तमान में प्रदूषित हो रहे वातावरण में पर्यावरण संरक्षण अति आवश्यक हो गया है, ऐसे में गाय के गोबर से निर्मित उत्पाद आज के युब की जरुरत हो गई है।




इसमें दीपक, हवन कुंड, गौमय चरण पादुका सहित कई ऐसे उत्पाद आ रहे है, जो पूर्ण रूप से शुद्ध है, इसी उद्देश्य से गौ धन मित्र प्रयासरत है। इसी कडी में नवाचार करते हुए गौ धन मित्र ने सोमवार को बेनीसर बारी क्षेत्र गौधन मित्र के शोरूम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पंडित जुगल किशोर ओझा(पुजारी बाबा) ने कहा कि आज के आधुनिक युग में गोबर की बडी महत्ता है।
सनातन धर्म में सदियों से गोबर व गौ माता का महत्व रहा है, बीकानेर में यह नेक कार्य गौ धन मित्र ने किया है, इसके लिए उन्होंने प्रबंधक महेन्द्र जोशी की सराहना की। उन्होंने कहा कि गाय का गोबर, गौमूत्र, दूध, दही और घी किसी औषधी से कम नहीं है।
महेन्द्र जोशी के अनुसार गौधन मित्र में गोबर निर्मित आसन, माला, एन्टीरेडिएशन चिप, ऊं, श्री, स्वास्तिक, गमला, गौमूत्र कीटनाशक, गोबर गणेश, गिनोयल, गौमूत्र अर्क इत्यादि उत्पाद मिलेंगे, उन्होंने बताया कि गौ सेवा में गौ धन मित्र का छोटा सा प्रयास है जिससे गौ सरंक्षण,प्रकृति सरंक्षण व पर्यवरण सरंक्षण होगा। गाय की सेवा का भाव भी रहेगा, यही उद्देश्य है।


यह हुए शामिल…
शोरूम शुभारंभ के अवसर पर पंडित जुगल किशोर ओझा, वरिष्ठ कवि लेखक सरल विशारद, चित्रकार सन्नू हर्ष, डॉ.धीरज कल्ला, निर्मल हर्ष, गोपाल दास कल्ला, कोलकाता प्रवासी समाजसेवी जेठमल रंगा, केशव पुरोहित,भंवरलाल पुरोहित सहित गणमान्य लोग शामिल हुए, मंजू हर्ष व शुभम जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया। सत्यनारायण जोशी ने आभार जताया।
