बीकानेरNidarIndia.com ग्रेड पे की मांग को लेकर आंदोलनरत राजस्थान बाबू एकता मंच का पैदल मार्च गुरुवार को फिर से शुरू हो गया। मंच के पदाधिकारियों ने चूरू के परसनेऊ से अपना जयपुर कूच का अभियान शुरू कर दिया।




प्रदेश संरक्षक मदनमोहन व्यास ने रोष जताते हुए कहा कि शासन के मुखीया तक बात पहुंचाने के बाद भी कोई सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ। तो अब दोबारा पैदल मार्च पर उतरना पड रहा है, बीते माह बीकानेर से जयपुर तक कूच शुरू किया था, लेकिन चूरू के परसनेऊ तक पहुंचे तो सरकार ने वार्ता के लिए बुलाया, कई चरणों में वार्ताएं हुई। लेकिन अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुए है।
प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य ने बताया कि सभी स्तरों को अवगत कराने के बाद भी 23 नवंबर तक ग्रेड पे 3600 के आदेश शासन स्तर से जारी कर प्रति मंच को नहीं दी गई है। ऐसे में मजबूर होकर पूर्व घोषणानुसार पैदल मार्च स्थगित स्थान परसनेउ से शाम 6 बजे शुरू कर दिया गया है। मंच के उप संयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता गिरजा शंकर आचार्य ने बताया कि पैदल मार्च में मदनमोहन व्यास प्रदेश संरक्षक, कमल नारायण आचार्य प्रदेश संयोजक एवं गिरजा शंकर आचार्य शामिल हैं।
