बीकानेर : किताबें पढने की आदत बच्चों के लिए कारगर, सम्मान समारोह में बोले मोटिवेशनल गुरू... - Nidar India

बीकानेर : किताबें पढने की आदत बच्चों के लिए कारगर, सम्मान समारोह में बोले मोटिवेशनल गुरू…

बीकानेरNidarIndia.com किताबें पढने की आदत होनी कारगर साबित होती है। इसके लिए जरूरी है कि बालपन से ही किताबें पढने की रुचि जगाई जाए।यह कहना है व्यापार जगत के ख्यातिनाम व्यक्तित्व और लेखक यशवंत पांडेय का। रविवार को अन्त्योदय नगर स्थित मान मानव चेतना जागृति प्रन्यास और वीणा नृत्य अकादमी की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए मोटिवेशनल गुरुजनों ने बच्चों के समक्ष अपने अनुभव सांझा किए।

कार्यक्रम में पांडेय ने कुछ सफल लेखकों का उल्लेख किया जिनकी पुस्तकें जीवन में पढऩा क्रांतिकारी होता है । अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व्यापार जगत की शख्सियत का संस्था की ओर से अभिनंदन किया गया, बीकानेर निजी प्रवास पर आए स्टॉक मार्केट ट्रेडर्स परमेश्वर शर्मा, राजेश्वर राजपुरोहित और यशवंत पांडेय ने नृत्य विद्या प्राप्त करने वालों को नृत्य के साथ निजी क्षेत्र में शून्य से शिखर तक पहुंचने के अपने अनुभव साझा किए।

परमेश्वर शर्मा ने बच्चों को व्यवहारिक रूप से सकारात्मक होने के लिए कुछ विधियां कराई। उन्होंने कहा कि कहा कि भविष्य में अच्छे इंसान की दौड़ में प्रतिस्पर्धा बहुत कम मिलेगी और प्रगति ज्यादा, इसलिए कुछ बनना है तो अच्छे इंसान बने, रांची से आए यशवंत पांडेय ने कहा कि बीकानेर और राजस्थान वास्तव में त्याग। बलिदान आतिथ्य संस्कार और समृद्धि का प्रदेश है।

कार्यक्रम प्रभारी वीणा नृत्य एकेडमी की संस्थापक वीणा जोशी ने नृत्य के क्षेत्र से कैरियर बनाने की अपनी यात्रा को बताया। तबला कुटुंब अंतरराष्ट्रीय की अध्यक्ष और फाउंडर वीणा आचार्य, नीता अचार्य ने अपने ऑर्गनाइजेशन की यात्रा पर प्रकाश डाला, महिला सशक्तिकरण की उपयोगिता पर के महत्व को बताया। राजेश्वर राजपुरोहित ने विपस्सना ध्यान विधि का प्रयोग करवाया, व्यापार करने वालों के लिए ध्यान की महत्वता को साझा किया। मानव चेतना जागृति प्रन्यास की ओर से कुंदन व्यास, गणेश व्यास, महेश व्यास अतिथियों का स्वागत किया।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *