आस्था : भैरवाष्टमी पर शिव शक्ति साधनापीठ में बुधवार को रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे  'भाभीजी घर पर है' फेम एक्टर किशोर भानुशाली, होगा भैरूंबाबा का विशेष तेलाभिषेक, पूजन आरती के बाद भंडारे का आयोजन... - Nidar India

आस्था : भैरवाष्टमी पर शिव शक्ति साधनापीठ में बुधवार को रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे  ‘भाभीजी घर पर है’ फेम एक्टर किशोर भानुशाली, होगा भैरूंबाबा का विशेष तेलाभिषेक, पूजन आरती के बाद भंडारे का आयोजन…

बीकानेरNidarIndia.com भैरवाष्टमी महोत्सव को लेकर बीकानेर शहर में तैयारियां परवान पर है। शहर के विभिन्न मोहल्लों में स्थित भैरव मंदिरों को रंगीन रोशनियों से सजाया गया है। बुधवार[16 नवंबर] को भैरवाष्टमी पर्व मनाया जाएगा।

गोकुल सर्किल स्थित पंडित मनमोहन किराडू की तपोस्थली शिवशक्ति साधनपीठ में इस बार महाकाल भैरव महोत्सव मनाने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। साधनपीठ के प्रदीप किराडू ने बताया कि भैरवाष्टमी पर इस बार टीवी एक्टर ‘किशोर भानुशाली’ विशेष तौर पर आ रहे हैं। वे यहां पर गीत-संगीत की प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही अभिषेक पूजन में शामिल होंग।

वर्तमान में टीवी सीरियल में सक्रिय…

गौरतबल है कि किशोर भानुशाली वर्तमान में टीवी सीरियल ‘भाभीजी घर पर है’, ‘हप्पू की उलटन पलटन ‘में पुलिस अधिकारी का अहम रोल अदा कर रहे हैं, इसके अलावा कई फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं, किशोर भानुशाली को जूनियर देवानंद के नाम से भी जाना जाता है, साधनापीठ के संदीप किराडू के अनुसार भैरवाष्टमी को लेकर मंदिर में रंगीन रोशनियों से सजाया जा रहा है, भैरव मंदिर को पुष्पों से सजावट की जाएगी।

होगा रुद्राभिषेक, डेहरू भजन…

शिव शक्ति साधनापीठ में दोपहर 2:30 बजे से पंडित प्रदीप किराडू के सानिध्य में वेदपाठी ब्राह्मण भगवान भैरवनाथ का 51 किलो चमेली तेल से रुद्राभिषेक करेंगे। इसके बाद चांदी के वर्क से शंगार पूजन किया जाएगा, शाम ४:३० बजे डेहरू भजनों का आयोजन होगा। इसमें स्थानीय डेहरू भजन गायक भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।

शाम 7:30 बजे महाआरती होगी और रात ९ बजे से संगीत संध्या शुरू हो जाएगी। इस बीच भंडारे का आयोजन भी होगा, वहीं इससे पूर्व सुबह 11:30 बजे भांग सम्मेलन रखा गया है, इसमें मदन जैरी के नेतृत्व में भांग का छणाव होगा।

By-Ramesh Bissa, Nidar India news

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *