राजस्थान : जोधपुर में लगेगा रोजगार मेला, 20 हजार युवाओं मिल सकेगा लाभ, डिजिफेस्ट जॉब फेयर 11 नवंबर से... - Nidar India

राजस्थान : जोधपुर में लगेगा रोजगार मेला, 20 हजार युवाओं मिल सकेगा लाभ, डिजिफेस्ट जॉब फेयर 11 नवंबर से…

जोधपुर.जयपुरNidarIndia.com युवाओं को रोजगार के वृहद् अवसर प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से जापेधपुर में दो दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, डिजिफेस्ट—जॉबफेयर—2022 11 और 12 नवम्बर को लगने वाले इस रोजगार मेले में 20 हजार से अधिक युवाओं के लाभान्वित होने की उम्मीद है।

रेजीडेंसी रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रस्तावित इस खास रोजगार मेले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा ने बताया कि विभाग की ओर से तकनीकी नवाचारों के प्रदर्शन के लिए जयपुर के बाद जोधपुर में डिजिफेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। डिजिफेस्ट के दौरान ही यहां रोजगार मेले का भी लगेगा, इसमें10वीं, 12वीं और स्नातक एवं स्नातकोत्तर आदि परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलवाया जाएगा।

ये कंपनियां होंगी शामिल…

ई एंड वाई, केपीएमजी, इंफोसिस, जी4एस, महिंद्रा फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, रिलायंस जियो, वोडोफोन, अक्ष, एलएंडटी, स्पार्क मिंडा, बजाज मोटर्स, इंफोसिस बीपीओ, एस्सेलप्रॉपैक, डीबी कॉर्प, ताज हरि, औरियनप्रो, आइडिया इन्फिनिटी, भवन साइबरटेक, जीनस, अदानी ग्रीन, सुजलॉन, एयू फाइनेंस, आईआईएफएल, जेनपैक्ट, क्लब महिंद्रा, क्वेस कॉर्प जैसी 200 से अधिक कंपनियां इस जॉब फेयर में युवाओं को रोजगार देगी।

यहां करें पंजीकरण

आई.टी. जॉब फेयर में सम्मिलित होने से पूर्व अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं और आई.टी. जॉब फेयर स्थल पर भी पंजीकरण करवाए जाने की व्यवस्था की जाएगी। युवा क्यूआर सुविधा का उपयोग कर अपना पंजीकरण स्वयं भी कर सकेंगे। जॉब फेयर मे पंजीकरण करवाया जाना नि:शुल्क है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *