बीकानेरNidarIndia.com बीकानेर से रेवाडी जाने वाली ट्रेन संख्या 54790 में सोमवार को एक दम्पति सफर करने के लिए चढे थे। वे नापासर उतर गए मगर जल्दबाजी में अपना बैग ट्रेन में ही भूल गए, जबतक उन्हें याद आया ट्रेन स्टेशन से जा चुकी थी।
इसके बाद यात्री करण घारू दम्पति व रेल कार्मिकों ने ट्रेन में जा रहे अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश रेलवे के चैकिंग स्टाफ को अवगत कराया, तो आरपीएफ के जवान और न्यायिक स्टाफ ने ट्रेन के अंदर बताए गए कोच में बैग को ढूंढकर पुन:दिल्ली से बीकानेर की ओर आने वाली ट्रेन से उसे नापासर में इंतजार कर रहे यात्री करण घारू तक पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बैग में चार लाख रुपए की ज्वैलरी और कीमती सामान था। अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश रेलवे बीकानेर के चैकिंग स्टाफ राजीव जोशी और आरपीएफ के जवान छैलदान की तत्परता से ट्रेन में छूटा बैग मालिक तक पहुंच गया।
यात्री करण घारू ने बताया वह अपनी पत्नी के साथ नापासर स्थित अपने ससुराल के शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बैग मिलने पर यात्री दंपति ने कार्मिकों का आभार जताया।