बीकानेर : करोड़ों की भूमि कराई मुक्त, संभागीय आयुक्त के निर्देश पर लाल क्वार्टर्स पर चला जेसीबी का पंजा, लगातार दूसरे दिन हुई कार्यवाही... - Nidar India

बीकानेर : करोड़ों की भूमि कराई मुक्त, संभागीय आयुक्त के निर्देश पर लाल क्वार्टर्स पर चला जेसीबी का पंजा, लगातार दूसरे दिन हुई कार्यवाही…

बीकानेरNidarIndia.com अमरसिंहपुरा के जर्जर लाल क्वार्टर्स को ध्वस्त करने का कार्य शुक्रवार को पूरा हुआ। नगर विकास न्यास के दस्ते ने लगातार दूसरे दिन कार्यवाही करते हुए लगभग 4 बीघा क्षेत्र को ध्वस्त किया। इसके अतिरिक्त आबकारी थाने के पास स्थित पुराने मौसम विभाग के जर्जर भवन को भी गिराकर शुक्रवार को समतल कर दिया गया।

संभागीय आयुक्त ने नीरज के पवन ने बताया कि लाल क्वार्टर्स को ध्वस्त करने से यह क्षेत्र अवांछनीय गतिविधियों से मुक्त हुआ और आम जनता को भी इससे राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे नगर विकास न्यास को करोड़ों रुपए की आय होगी, इन स्थानों पर आवश्यकता के अनुसार पार्क, स्कूल और जन सुविधा के अन्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

इस दौरान न्यास सचिव यशपाल आहूजा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता नरेश जोशी, सहायक अभियंता भव्यदीप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *