बीकानेरNidarIndia.com नोखा के सिंजगुरु में शुक्रवार को करंट की चपेट में आने एक मजदूर की मौत हो गई है।





मृतक उत्तर प्रदेश निवासी राहुल बताया जा रहा है, जो गुरुवार शाम को ही अपने गांव से नोखा के सिंजगुरु आया था, जहां पर पर वो र्इंट भट्टे में कार्य करता था, इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। मृतक का शव नोखा जिला अस्पताल में रखवाया गया। नोखा पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी है।
				 Post Views: 229
			


 
	
	
	
	 
				 
													




