बीकानेरNidarIndia.com नत्थूसर गेट बाहर स्थित जीया भवन परिसर के सरस्वती माता मंदिर में शुक्रवार को तुलसी पौधों का वितरण किया जाएगा।



दिवंगत ग्वालदास और विमला देवी व्यास की स्मृति में इस बार 151 पौधों का वितरण निशुल्क किया जाएगा, कार्यक्रम के आयोजक रंगकर्मी उदय व्यास ने बताया कि बीते तीन साल से जीया भवन से तुलसी वितरण कार्य किया जा रहा है, यह शाम 5 से ६ बजे तक होगा।
Post Views: 101
