

बीकानेरNidarIndia.com रिश्वतखोरी करने से सरकारी कार्मिक बाज नहीं आ रहे हैं। भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो इस तरह के लोगों पर नकेल कस रहा है। सोमवार को एसीबी बीकानेर की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को खातेदारी कराने की एवज में २० हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आरोपी को सदर थाना पुलिस ले जाया गया है। एसीबी निरीक्षक आनंद मिश्रा के अनुसार पटवारी गोपालसिंह राजपुरोहित ने अनूपगढ़ निवासी परिवादी नूर मोहम्मद ने एसीबी चौकी में इस आश्य की शिकायत दी थी कि रामगढ़ उपनिवेशन तहसील संख्या दो के पटवारी गोपालसिंह राजपुरोहित उनसे गैर खातेदारी की जमीन की खातेदारी करवाने की एवज में 40 हजार की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। परिवादी की शिकायत का सत्यापन करवाया गया और आरोपी पटवारी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया।
आरोपी पटवारी ने आज परिवादी नूर मोहम्मद को अभिलेखागार के पास स्थित चाय की दुकान पर बुलाया। परिवादी ने जैसे ही पटवारी गोपालसिंह राजपुरोहित को 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि दी, उसी दौरान एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम ने आरोपी पटवारी के घर पर दबिश देकर जांच की है। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि उक्त पटवारी वर्ष २०१२ में भी ५ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रेप हो चुका है।
