राजस्थान : कांग्रेस नेताओं ने किया राष्ट्रपिता का स्मरण, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और बापू के जीवन को बताया प्ररेणास्त्रोत... - Nidar India

राजस्थान : कांग्रेस नेताओं ने किया राष्ट्रपिता का स्मरण, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और बापू के जीवन को बताया प्ररेणास्त्रोत…

बीकानेरNidarIndia.com राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर रविवार को कांग्रेस कमेटी की ओर से गंगाशहर स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर स्मरण सभा और विचार गोष्ठी रखी गई।

इस दौरान वक्ताओं ने बापू और लाल बहादुर शास्त्री के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। अध्यक्षता करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के यशपाल गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी का अहिंसा के मार्ग का आज पूरा विश्व का अनुसरण कर रहा है, मजबूत अंग्रेजी दासता से भारत जैसे टुकड़ों में बंटे हुए देश को ना सिर्फ मुक्त करवाया बल्कि उस वक्त फैले वैमनस्य को सबसे पहले सर्व धर्म समभाव का अनुसरण करते एक माला के मोती के रूप में पिरोने का कार्य किया।

वहीं लाल बहादुर शास्त्री देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बने जिन्होंने जय जवान और जय किसान का नारा देते हुए हरित क्रांति की तरफ कदम उठाए, दोनो ही महापुरुषों का जीवन बहुत ही संघर्ष भरा और इस देश को आजादी के बाद में एक नए रूप में पिरोने वाला रहा है। इन दोनों महापुरुषों का जीवन आज भी प्रेरणास्पद है खासतौर से युवाओ को इनके जीवन को पढ़कर देश सेवा के लिए खुद को तैयार करना चाहिए।

पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि आज के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म और उसी दिन लाल बहादुर शास्त्री का जन्म एक बहुत ही सुखद संयोग है दोनों ही व्यक्ति देश में अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले रहे हैं हमे उनके जीवन दर्शन को अधिकतम लोगो के समक्ष ले जाना होगा ताकि नई पीढ़ी इनको समझ सके।

प्रदेश कांग्रेस सचिव जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छवि का अनुसरण करते हुए आज सबको पुन: टुकड़ों में बंट रहे भारत को जोडऩे का कार्य करना है। प्रवक्ता नितिन वत्सस ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने हमेशा अपना जीवन गांधीवादी विचारधारा से व्यतीत किया। आज के इस पावन दिन पर हम सबको यह संकल्प लेना है कि सत्य के साथ चलते हुए देश को बांटने वाली ताकतों को उखाड़ फेकना है।

यह भी हुए शामिल…

श्रद्धांजलि सभा में आदुराम भाटी, सोहन चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर ब्लॉक अध्यक्ष मगन पनेचा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, दिलीप बांठिया,हजारी देवड़ा, संजय आचार्य, सचिव मनोज चौधरी, जयदीप सिंह जावा, एजाज पठान, बिसनाराम सियाग,प्रदेश आईटी सेल संयोजक विक्रम स्वामी,पार्षद नंदकिशोर गहलोत, प्रदेश महिला सचिव प्रियंका गहलोत, देहात महिला अध्यक्ष राजकुमारी व्यास, शबनम पठान, गोवर्धन मीणा, शांतिलाल सेठिया, कैलाश ओझा, अनिल शर्मा, मिलन गहलोत,कैलाश गहलोत, धनसुख आचार्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *