बीकानेर. पांचू थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 14 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांचू निवासी हरिराम को गिरफ्तार कर उससे १४ किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद की गई। पुलिस का अनुसंधान जारी है।
गौरतलब है कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान की ओर से 01 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक आदतन अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही और मादक पदार्थ, अवैध आग्नेय शस्त्र के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान (साहो) के तहत ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेन्ज, बीकानेर व योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर की ओर से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान ऑपरेशन फ्लेश ऑउट व चलाया जा रहा है। इसके तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ जारी है। इस कार्यवाई मनोज कुमार थानाधिकारी पांचू ने अपनी टीम के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया था।