बीकानेरNidarIndia.com श्री करणी माताजी व नेहड़ीजी मन्दिर देशनोक जाने वाले पदयात्रियों की सुरक्षा के लिए 25 सितंबर को वाहनो का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा। यातायात पुलिस की ओर से यह व्यवस्था यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए लागू की जाएगी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रा पर देशनोक में मन्दिर श्री करणी माताजी व नेहड़ीजी मन्दिर पर 25 सितंबर से 04 अक्टूबर तक मेला भरेगा। मेले में हजारो श्रद्धालु शामिल होंगे।
इसे देखते हुए 25 सितंबर को दोपहर 02 बजे बीकानेर से देशनोक के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पैदल रवाना होंगे, जो दिनांक २६ सितंबर को पुन: वाहनों से बीकानेर आएंगे। पदयात्री बीकानेर से रवाना होकर देशनोक तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही चलेंगे। ऐसे में पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशानुसार देशनोक श्री करणी माताजी मन्दिर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बीकानेर से नोखा को जाने व नोखा से बीकानेर आने वाले वाहनों के लिए 25 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 26 सितंबर को सुबह 04 बजे तक आवश्यकतानुसार मार्ग परिवर्तित (डायवर्जन) किया जाएगा।
बीकानेर से नोखा जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित कर बीकानेर उदयरामसर बरसिंहसर लालमदेसर पिथरासर जांगलू-भामटसर होते हुए नोखा जाएंगे और नोखा से बीकानेर आने वाले वाहन भी इसी मार्ग से आएंगे। नोखा से नापासर तक जाने वाले वाहनों के लिए यातायात डायवर्जन कर नोखा नापासर तक एवं नापासर से नोखा जाने वाले वाहनों को भी इसी मार्ग से डायवर्जन किया जाएगा। नोखा से नापासर तक जाने वाले वाहनों के लिए यातायात डायवर्जन कर नोखा- हिम्मतटसर-काकड़ा-जसरासर किया जाएगा। यातायात पुलिस बीकानेर वाहन चालकों से अपील की है कि वे श्री करणी माताजी मन्दिर देशनोक में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए अपने वाहन डायवर्ट किए गए मार्ग से संचालित करें।
सेवा शिविर सड़क से 25 मीटर दूरी पर लगे…
यातायात पुलिस बीकानेर का आग्रह है कि सभी सेवा समिति दल हाईवे सडक से 25 मीटर दूरी पर अपने टेन्ट लगायेंगे, ताकि पदयात्रियों को मेले के दौरान आवागमन में परेशानी ना हो और सडक पर जाम की स्थिति नहीं बने। मेले के दौरान डीजे साउण्ड का प्रयोग नहीं करेंगे। श्रद्धालु गण एवं श्रद्धालुओं की सेवा में लगे सभी सेवादल राज्य सरकार की ओर से मेलो के संचालन के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी किए गए दिशा निर्देशों की पालना करेंगे।