बीकानेरnidarindia.com पत्रकारों की समस्याओं को लेकर रविवार को सर्किट हाउस में विचार-विमर्श किया गया। बीकानेर प्रेस क्लब की ओर से आयोजित बैठक में कई बिन्दुओं पर विचार किया गया।
इस दौरान समन्वय समिति बनाने पर निर्णय लिया गया। महासचिव विक्रम जागरवाल ने बताया कि समिति का संयोजक नीरज जोशी को बनाया गया है। जिन्हें क्लब के भवन के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया करने,पत्रकार अनुशासन संबंधित नियम कायदे बनाने,नए सदस्यों के जुड़ाव,प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करने सहित कई बिन्दुओं की जिम्मेदारी दी गई है।
साथ ही वंचित पत्रकारों के भूखंड आवंटन को लेकर पत्राचार करने के साथ साथ अधिस्वीकृत पत्रकारों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए सरकार से पत्र व्यवहार के लिए भी कहा गया है। बैठक में पत्रकार हनुमान चारण,भवानी जोशी,श्याम मारू,राजेश छंगाणी,मो अली पठान,रमजान मुगल,दिनेश गुप्ता,मुकेश पूनिया,पवन भोजक,अजीज भुट्टा,नौशाद अली,गुलाम रसूल,जितेन्द्र व्यास,अलंकार गोस्वामी,राजेश रतन व्यास,महेन्द्र मेहरा,शिव भादाणी,सुमित व्यास,विवेक आहुजा,मो रफीक पठान,मुकेश रामावत,कुशाल सिंह,जीतू बीकानेरी,सरजीत सिंह,नारायण उपाध्याय,मुकेश पुरोहित,के कुमार,मोहन कड़ेला,ताराचंद गहलोत,पूजा,नमन,राज भोजक,रामरतन मोदी, अजीम,साहिल पठान,अश्वनी,मुकुंद व्यास,आर जे रोहित मुकुंद खण्डेलवाल,अरविन्द स्वामी,गिरिराज भादाणी
रामस्वरूप भाटी,उमाशंकर आचार्य आदि मौजूद रहे।