बीकानेरNidarIndia.com बाल श्रम रोकथाम के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत गठित टास्क फोर्स की गुरुवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा ने अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली।
शर्मा ने कहा कि टीमें औद्योगिक इकाई, होटल एवं रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण करें तथा जिन-जिन क्षेत्रों में निरीक्षण करें, उनकी क्षेत्रवार रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने पुनर्वास गतिविधि में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बंधित एजेंसियों से समन्वय करते हुए कार्य करने को कहा। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता कविता स्वामी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Post Views: 52