बीकानेरNidarIndia.com बीकानेर प्रेस क्लब और एपेक्स हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकारों व उनके परिजनों के लिए निशुल्क हेल्थ चैकअप कैंप अस्पताल परिसर में लगाया गया।
आयोजन प्रभारी क्लब के महासचिव विक्रम जागरवाल ने बताया कि शिविर के दौरान पत्रकारों व उनके परिजनों की ईसीजी,सीबीसी,शुगर,बीपी व अन्य जांचे कर चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।
इस मौके पर एपेक्स अस्पताल के चिकित्सक ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ.सुरेन्द्र पूनिया,डॉ.श्रवण सिंह, सर्जन डॉ.अखिलेश शेखावत,फिजिशन मनीष बोथरा,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुकांत विजय ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर एपेक्स के मार्केटिंग हैड आशीष शर्मा व धर्मेन्द शर्मा,बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा,कोषाध्यक्ष राजेश छंगाणी,वरिष्ठ पत्रकार भवानी जोशी,उमाशंकर आचार्य ने व्यवस्थाएं संभाली। शिविर में 75 से ज्यादा जनों की जांचे कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।