बीकानेरnidarindia.com आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक जरूरी इमदाद पहुंचे, इसके विशेष प्रयास किए गए हैं।
मेघवाल ने रविवार को जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित अपने आवास पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि गांवों का चहुंमुखी विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रत्येक बजट में गांवों को विशेष सौगातें दी हैं। ग्रामीण भी सरकार के इन प्रयासों को समझें और जानें तथा इनका भरपूर लाभ उठाएं। सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचेगा तभी उसे मुख्यधारा से जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा और चिकित्सा तंत्र सुदृीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पूरे देश के लिए मॉडल है तथा पहली बार प्रदेश के सभी परिवारों को दस लाख रुपए तक के कैशलेस बीमा का लाभ दिया गया है। गांवों में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलें खुलने से गरीब बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढऩे का अवसर मिला है।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि मनरेगा श्रमिकों के लिए 25 दिन अतिरिक्त रोजगार देना और मनरेगा की तर्ज पर शहर में सौ दिन की रोजगार गारंटी देने वाली इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना भी प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने ग्रामीणों से बच्चियों को पढ़ाने और उन्हें आगे बढऩे के भरपूर अवसर देने का आह्वान किया। इस दौरान ग्रामीणों ने नए स्कूल एवं संकाय खुलवाने, बिजली के ढीले तार दुरूस्त करवाने, सडक़ एवं राजस्व से जुड़ी समस्याएं रखी। जिनके निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।