आस्था : 'नंद के आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की... - Nidar India

आस्था : ‘नंद के आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की…

भागवत कथा में मनाया नंदोत्सव, श्रीशिव शिक्त साधन पीठ में चल रहा आयोजन…

बीकानेरNidarIndia.com ‘नंद के आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की, हाथी दीजे-घोड़ा दीजे ओर दीजे पालकी…के जयघोष से गोकुल सर्किल स्थित श्री शिवशक्ति साधनपीठ गूंज उठा।

मौका था भागवत कथा में कान्हा के जन्मोत्सव का। कन्हैया के जन्म पर श्रद्धालुओं ने भी जमकर खुशियां मनाई, थालिया बजाई, मिठाइयां बांटी। कथा प्रसंग के अनुसार एक बालक को कान्हा, तो एक भक्त को नंद बाबा का स्वरूप धरा गया। कथा वाचक कोलकाता प्रवासी पंडि़त शिवकिशन किराड़ू ने बुधवार को कई प्रसंगों की व्याख्या की।

इसमें मुख्य रूप से राजा बलि और वामन अवतार प्रसंग की व्याख्या की। संगीतय में कथा में नवीन आचार्य ने भजनों की प्रस्तुति दी। संस्था से जुड़े एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि नंदोत्सव में पंडित गोविंद व्यास ने भगवान वासुदेव की भूमिका निभाई। बाल गोपाल माधव पुरोहित बने। वहीं बालस्वरूप की लीला में बाल कृष्ण और राधा का स्वरूप राघव किराड़ू, माही किराड़ू, रूखमणी और हंसिका ने भागीदारी निभाई।

आशीष कल्ला एंड पार्टी ने श्री राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की ओर पुष्पों की होली का आयोजन हुआ। पंडित प्रदीप किराडू ने भक्तो को माखन मिश्री और फल का प्रसाद वितरित किया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *