बीकानेरNidarIndia.com व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से पुलिस को २९ हजार रुपए की नकदी मिली है, यह सभी नोट नकली है।
साथ ही मुद्रा विनिर्माण के लिए काम में आने वाली सामग्री, उपकरण, मशीन, कागज, हरे रंग के फोईल पेपर इत्यादि भी बरामद किए हैं। इस संबंध में मंगलवार शाम को व्यास कॉलोनी थाने में हुए संवाददाता सम्मेलन में अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुढानिया ने बताया कि बज्जू के गायना कॉलोनी निवासी आरोपी मनोज कुमार (२७) को गिरफ्तार किया गया है।
व्यास कॉलोनी थाना अधिकारी महावीर प्रसाद को मुखबीर के जरिए यह सूचना मिली थी कि कैमल फार्म रोड से बीकानेर की तरफ आने वाली रोड पर एक युवक मोटरसाइकिल पर आ रहा है, जिसके पास भारतीय जाली मुद्रा है। इसके बाद नाकाबंदी की गई, मोटरसाइकिल सवार होकर जब मनोज कुमार आया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से २९ हजार ६०० रुपए जाली नोट बरामद किए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि आरोपी के कब्जे से नकली नोट तैयार करने में सफेद रंग के कागज जिन पर आरबीआई व भारत लिखी हुई हरे रंग की आरबीआई सिक्यूरिटी थ्रेड लगी है।
कागज के अंदर चार जगह पर महात्मा गांधी का वाटरमार्क लगा हुआ है सहित सामग्री बरामद की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अनुसार आरोपी यह नोट पंजाब और लुधियाना से लाया था। पुलिस इस मामले को लेकर अनुसंधान कर रही है, इसमें यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि यह नोट कहां से लाया और इसमें कितने लोग लिप्त है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आमजन से जागरुक रहने का आह्वान किया है।