बीकानेरNidarIndia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई की ओर से गुरुवार को बिजली लाइनों का रख-रखाव किया जाएगा। इसके चलते सुबह 06:30 से 07:30 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
इस दौरान एफसीआई गोदाम, इन्द्रा कॉलोनी, भुट्टों का कुआं, इन्द्रा कॉलोनी, फातीपुरा, उरमूल सर्किल, सादूल स्र्पोटस स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भटटा, शिव मंदिर के पीछे, नैनों की मस्जिद, माता का मंदिर, भुट्टो का चौक, लाल क्वाटर, एमएस हास्टल के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, विजया बैंक, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एमएस कॉलेज, पजाबगिरान मौहल्ला, पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी, बागवानों का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फेक्ट्री, चौखंूटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर,प्रकाशनाथ मेडी, कुचीलपूरा, फड़ बाजार, मेन रोड, रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी, गैरसरियों का मौहल्ला, हरिजन बस्ती, बड़ी गुवाड, पंवारसर कुआं,महिला मण्डल स्कूल, केसरदेसर कुंए के पास, अगुना चौक सहित क्षेत्र प्रभावित होंगे।
यहां सुबह 7:30 से 09:00 तक
एफसीआई गोदाम, भुट्टटों का कुआं, इन्द्रा कॉलोनी, फातीपुरा, उरमूल सर्किल, सादूल स्पोर्ट्स स्कूल क्षेत्र में सुबह साढ़े सात से नौ बजे तक बिजली बाधित रहेगी।