बीकानेर : संघ है संस्कार का आधार : इंद्रेश कुमार - Nidar India

बीकानेर : संघ है संस्कार का आधार : इंद्रेश कुमार

मुरलीधर व्यास कॉलोनी में हुआ हिन्दू सम्मेलन, शामिल हुए राष्ट्र स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में चल रहे हिन्दू सम्मेलनों की शृंखला में शुक्रवार को बजरंग नगर की मुरलीधर विस्तार बस्ती के सामुदायिक भवन में  हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य  इंद्रेश कुमार ने कहा कि प्रेम और मुस्कुराहट को जीवन का हिस्सा बनाओ। वहीं गुस्सा और कड़वाहट का जीवन से त्याग करो।

उन्होंने बताया कि सनातन कहता है कि आचरण अच्छा होगा, तो तरक्की और विकास होगा अतः हमें अपने चरित्र और आचरण को पवित्र रखना होगा। इंद्रेश कुमार ने बताया कि संघ संस्कार देता है, अतः घर घर से बच्चों को संघ से जोड़े और उन्हें संस्कारित बनाए। यही लक्ष्य होना चाहिए।

यह जननी और जन्मभूमि सदैव पूजनीय है और इन्हीं से अपनी पहचान है। भास्करनाथ महाराज ने कहा कि गाय माता और तुलसी माता जिनमें समस्त देवों का वास होता है, उनके संरक्षण और आशीर्वाद से जीवन सफल होता है।
शिवबाड़ी के महंत विमर्शानंद महाराज ने कहा कि हम सदैव विश्व गुरु थे और रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो सदाचारी है, सद्चरित्र है वो हिंदू है ।

इससे पूर्व दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना के और गणेश वंदना की गई। इसके बाद छात्रों ने श्री गीता जी के 15 वे अध्याय का वचन किया।  सांस्कृतिक कार्यक्रम शास्त्रीय नृत्य कत्थक का मंचन ज्योति ने किया। वहीं शास्त्रीय गायक नारायण रंगा ने शास्त्रीय गायन की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।

वहीं अलगोजा वादक मनोज प्रजापत ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुरलीधर व्यास नगर के स्वच्छता सेनानियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

मातृ शक्ति की तरफ से डॉ.राधा सोलंकी ने नारी शक्ति और कुटुंब प्रबोधन पर अपने विचार रखे। सह संयोजक डॉ.शिवकुमार ने सभी का आभार ज्ञापन किया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *