बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए बीलवा, जयपुर में आयोजित राधा स्वामी वार्षिक सत्संग के अवसर पर कई ट्रेनों का श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 31 जनवरी से 05 फरवरी तक 02 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अमित सुदर्शन के अनुसार कई ट्रेनें श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या 19813, कोटा-सिरसा एक्सप्रेस 01 व 03 फरवरी को श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 03.44 बजे आगमन व 03.46 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 19807, कोटा-सिरसा एक्सप्रेस 31 जनवरी 02, 04, और 05 फरवरी को श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 03.44 बजे आगमन व 03.46 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 22981, कोटा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 31 जनवरी 02 और 03 फरवरी को श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 21.10 बजे आगमन व 21.12 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 22997, झालावाड सिटी- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 01, 04 और 05 फरवरी को श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 21.10 बजे आगमन व 21.12 बजे प्रस्थान करेगी।






