बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बीकानेर हिन्दू सम्मेलन आयोजित हाे रहे है। अलग-अलग बस्तियों के सम्मेलन में लोग जुट हैं। इसी कड़ी में महानगर के बजरंग नगर के मुरलीधर विस्तार बस्ती में राजकीय कन्या महाविद्यालय (सामुदायिक भवन) में शुक्रवार को हिंदू सम्मेलन होगा। इसमें सर्व हिन्दू समाज का प्रतिनिधित्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार मुख्य वक्ता होंगे। गौरतलब है कि इंद्रेश कुमार राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संस्थापक है और भारत स्तर पर कार्य देखते है।
कार्यक्रम के सहसंयोजक शिवकुमार व्यास ने बताया कि सर्वप्रथम साहित्य अकादमी से 2 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो मौसम विभाग के सामने स्थित सामुदायिक भवन तक जाएगी। इसके बाद विधिवत शुरुआत होगी, जिसमें कई संतों का सानिध्य होगा। इसमें शिवबाड़ी के महंत विमर्शानंद महाराज भी शामिल होंगे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे जिसमें बीकानेर के विशिष्ट कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। मुरलीधर विस्तार बस्ती और आस पास के सर्व हिन्दू समाज के लोग शामिल होंगे ।






