बीकानेर.NidarIndia.com उद्योगपति जेठमल आरोड़ा के निधन से व्यापार जगत में शोक की लहर छाई है। शुक्रवार को बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर में श्रद्धांजलि सभा रखी गई। इसमें अलग अलग एसोसिएशन से जुड़े व्यापारियों, प्रशासनिक अधिकारियों ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के सान्निध्य में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि अरोड़ा वरिष्ठ उद्योगपति होने के साथ ही समाजसेवी के रूप में भी अपनी भूमिका बखूबी निभाते थे। बीकानेर के वूलन क्षेत्र के विकास में अमूल्य योगदान दिए गए। उनका निधन अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई संभव नहीं है।
इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गोरी, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, अभियंता माइनिंग राजेन्द्र बलारा, कृषि उपज मंडी सचिव नवीन गोदारा, अनंतवीर जैन, रमेश कुमार अग्रवाल, वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, महेश कोठारी, प्रशांत कंसल, गौरव माथुर, नरसिंह दास मिमाणी, पारस डागा, भंवरलाल चांडक, अरुण झंवर, राजाराम सारडा, श्रीधर शर्मा, अजय सेठिया, भंवरलाल सहारण, मोतीलाल सेठिया, महेंद्र गट्टानी, विपिन मुसरफ, हरिगोपाल उपाध्याय, प्रेम खंडेलवाल, विलियम शर्मा, पवन चांडक, दिनेश जैन, बृजमोहन अग्रवाल, सलीम सोढ़ा, गोपाल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, महावीर पुरोहित, मांगीलाल सुथार मौजूद रहे।