बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

शिक्षा निदेशालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक का पद लंबे समय से रिक्त पड़ा है। इस पर पदस्थापित अभी तक नहीं हुआ है, आशीष मोदी के स्थानान्तरण के बाद से ही खाली पड़ा है। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने इस मामले को लेकर मांग उठाई है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव जयपुर को ईमेल पत्र के माध्यम से निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के रिक्त पद को अविलम्ब भरने की मांग की गई है।
प्रदेशाध्यक्ष आचार्य ने पत्र में अवगत कराया गया है कि आशीष मोदी (आई.ए.एस.) के स्थानान्तरण से रिक्त हुए निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर एवं पदेन अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक (वरिष्ठ) समग्र शिक्षा अभियान के पद पर अभी तक पदस्थापन नहीं दिया गया है। गौरतबल है कि इस पद का अतिरिक्त कार्य भार सीताराम जाट (आई.ए.एस.) निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर को दिया हुआ है।
राजस्थान विधान सभा का सत्र प्रारम्भ होने वाला है और राज्य की मंशा के अनुरूप विभागीय पदौन्नति समिति की बैठकों आदि महत्वपूर्ण विभागीय कार्य समयबद्ध रूप से निष्पादित किया जाना है।
आचार्य ने पत्र के जरिए राज्य एवं विभाग हित को ध्यान में रखते हुए निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर और पदेन अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक (वरिष्ठ) समग्र शिक्षा अभियान के पद पर अविलम्ब पदस्थापन करना चाहिए।






