-पहुंचे नेत्रहीन छात्रावासित विद्यालय

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

सीएम मूंधड़ा फाउंडेशन की ओर से बालिका छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। इसके निरीक्षण के लिए फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा और श्रीकिशन मूंधड़ा ने पटेल नगर में निर्माणाधीन बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया| इस दौरान भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा ने बताया कि छात्रावास पूर्णतया दिव्यांग बालिकाओं के अनुरूप हो इसके निर्माण और स्वरुप में किसी भी प्रकार की कौताही ना बरती जाए।
ये दिव्यांग बालिकाएं हमारे देश का भविष्य है और उन्हें भी समाज की मुख्य धारा में रहकर पढ़ने और आगे बढ़ने का अधिकार है, मूंधड़ा फाउंडेशन पूरा प्रयास करेगा। यह बालिकाएं सर्वसुविधायुक्त छात्रावास में पढ़ लिखकर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करे।
सीएम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि शाला प्रबंधन की ओर से ट्रस्ट को अवगत करवाया गया कि छात्रावास के आभाव में आसपास के गाँवों की बालिकाएं यहाँ निरंतर शिक्षा के लिए आ नहीं पा रही है जिस पर ट्रस्ट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 10 कमरों के छात्रावास बनाने की घोषणा कर दी और वर्तमान में निर्माण कार्य जारी है और शीघ्र ही जुलाई माह तक इसका निर्माण भी पूर्ण कर लिया जाएगा।
भामाशाह मूंधड़ा के विद्यालय में प्रवेश पर दिव्यांग बालिकाओं ने कन्हैयालाल मूंधड़ा व श्रीकिशन मूंधड़ा का गुलाब भेंट कर स्वागत किया। दिव्यांग बालक और बालिकाओं ने भजनों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्द कर दिया। इस अवसर पर श्रीकिशन मूंधड़ा, अनंतवीर जैन, बाबूलाल सांखला, प्रधानाचार्य अल्ताफ अहमद खान , नवाब अली, आनंद पारीक, देवकिशन यादव, राजदीप यादव, मयंक स्वामी, सलीम, मंजू यादव, वीणा शर्मा, मोनिका पंवार आदि उपस्थित हुए।






