बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

जिले में मिलावटखोर अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं। खासकर खाद्य सामग्री में मिलावट का खेल चल रहा है। प्रदेश में चलाए जा रहे ‘शुद्ध आहार, मिलावट पर वार’ अभियान के तहत जिले में नमूनीकरण और सीजर की कार्यवाही की गई।

अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर डॉ. पुखराज साध ने बताया कि जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बीते एक हफ्ते में 6 फर्मां पर निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्यवाहियां की गई।
यह कार्यवाहियां बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र तथा करणी औद्योगिक क्षेत्र में मैसर्स श्री बासुकीनाथ उद्योग, मैसर्स एमएम उद्योग, मैसर्स एसके एंटरप्राईजेज, मैसर्स अनिल ऐजेन्सी, मैसर्स बाबू फूड्स तथा मैसर्स केएस फूड्स पर की गई। कार्यवाही के दौरान उपरोक्त फर्मां से मटर दाल, तेल, मोठ दाल, मोगर दाल, रोस्टेड चना, चावल, रसगुल्ले के कुल 7 नमूने लिए गए और कुल लगभग 37,855 किलोग्राम खाद्य सामग्री सीज की गई।
इसी प्रकार दूषित एवं पुरानी 600 किलोग्राम मोठदाल तथा 1500 किलोग्राम मोगर दाल को जनहित में मौके पर ही नष्ट करवाया गया। लिए गए नमूनों को जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जा चुका है और जांच रिर्पोट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा, भानू प्रताप सिंह, सुरेन्द्र कुमार और राकेश गोदारा द्वारा की गई।






