बीकानेर : प्रेस क्लब भवन के लिए भूमि आवंटन के प्रयास किए जाएंगे : काबिना मंत्री गोदारा, देखें वीडियो... - Nidar India

बीकानेर : प्रेस क्लब भवन के लिए भूमि आवंटन के प्रयास किए जाएंगे : काबिना मंत्री गोदारा, देखें वीडियो…

प्रेस क्लब की खेलकूद प्रतियोगिता का पुस्कार वितरण समारोह 

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

बीकानेर प्रेस क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को होटल वृदांवन में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में भागीदारी निभाने वाले सभी पत्रकारों, व्यापारियों, पुलिस, प्रशासन और डॉक्टरों की टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफियां प्रदान की गई।

कार्यक्रम में  अतिथि के रूप में शामिल हुए काबिना मंत्री सुमित गोदारा ने प्रेस क्लब की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। खेल न केवल शारीरिक स्वस्थता का माध्यम है, इससे एकजुटता, अनुशासन और टीम भावना को भी मजबुती मिलती है। साथ ही काबिना मंत्री ने इसी अवसर पर आश्वासन दिया कि प्रेस क्लब भवन के लिए भूमि आवंटन के प्रयास जल्द ही किए जाएंगे। इस दौरान मंत्री ने नगर निगम के उपायुक्त यशपाल आहुजा से बातचीत भी की और कहा कि जल्द ही इसका हल निकाला जाएगा।

पत्रकार साथी लोकेन्द्र सिंह ने मंत्री के समक्ष रखी भवन की बात…

कार्यक्रम के दौरान ही वरिष्ठ पत्रकार लोकेन्द्र सिंह तोमर ने पत्रकारों की बात को सुमित गोदारा के समक्ष बात रखते हुए कहा कि आज तक  प्रेस क्लब के भवन के लिए भूमि आवंटित नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मंत्री सुमित गोदारा इस बात का आश्वासन आज देकर जाए कि पत्रकारों को भवन के लिए जल्द ही भूमि दिलाएंगे। लोकेन्द्र सिंह ने वंचित पत्रकारों को भूखंड दिलाने की मांग भी रखी।

कार्यक्रम में शामिल हुए पुलिस महानिरीक्ष बीकानेर रेंज हेमंत शर्मा ने कहा कि हर्ष का विषय है कि पत्रकार, पुलिस, प्रशासन और डाक्टर सभी ने मिलकर टीम भावना का परिचय दिया। उम्मीद करते है कि बीकानेर को आगे बढ़ाने में टीम भावना के साथ काम करें। इस मौके पर लोट्स डेयरी के एमडी अविनाश मोदी ने कहा कि निश्चित तौर पर प्रेस क्लब ने जिस उद्देश्य से यह प्रतियाेगिताएं आयोजित कराई, वो सराहनीय है।

उन्होंने कहा जीवन में खेलों का महत्व अहम है। कार्यक्रम में भाजपा नेता और व्यवसायी गोपाल अग्रवाल ने भी विचार रखे। प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुशाल सिंह मेड़तिया ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचान रविन्द्र हर्ष ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह के साथ ही सभी पत्रकारों ने पोषबड़ों का लुत्फ उठाया।

 

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *