बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

बीकेईएसएल की ओर से शनिवार को जीएसएस का रखरखाव किया जाएगा। इस दौरान सुबह कई क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी।

सुबह 09:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक
चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बंगला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्ण विहार, गंगा सिंह महाराजा विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफ.सी.आई गोदाम के पीछे,सरकारी स्कूल के पास, मार्केट का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
यहां सुबह 11:00 से दोपहर 01:00 बजे तक:
महात्मा गांधी सरकारी स्कूल एमडीवी (MDV) कॉलोनी के पास और 2-ई सेक्टर एमडीवी कॉलोनी का क्षेत्र।
दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक:
सेक्टर 5 एमडीवी और स्वर्ण श्याम नगर का क्षेत्र प्रभावित होगा।
कैश काउंटर खुले रहेंगे:
बीकेईएसएल ने उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए शनिवार को अपने बिल संग्रहण (कैश काउंटर) केंद्र खुले रखने का निर्णय किया है।
बीकेईएसएल के प्रवक्ता ने बताया कि 20 दिसंबर शनिवार को सभी बिल संग्रहण केंद्र (कैश काउंटर) सुबह 9.30 से शाम 6.00 बजे तक खुले रहेंगे। उपभोक्ता शहर में स्थित बीकेईएसएल के किसी भी बिल संग्रहण केंद्र पर अपने बिजली के बिल की राशि जमा करा सकते हैं।






