बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।





बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने गुरुवार को छबीली घाटी क्षेत्र वार्ड 63 में जनसुनवाई की। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं की सुनवाई करते हुए उनका समयबद्ध निराकरण केंद्र और राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इसके लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से जनसुनवाई की जा रही है इसी क्रम में वार्ड नं 63 की जनसुनवाई की गई। इस दौरान आमजन से फीडबैक भी ले रहे हैं। वहीं योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी लेने के साथ भविष्य का रोडमैप भी तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विधायक जनसुनवाई केंद्र पर भी वे आमजन से नियमित संवाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त सभी प्रकरणों को संबंधित विभागों भेजा जाएगा। जिससे इनका समय पर निस्तारण हो और आमजन को राहत मिले। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को सात दिन में उनका निस्तारण करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की और से गत दो वर्षों में किए गए कार्यों के बारे में बताया। इस दौरान जलदाय विभाग, बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड, नगर निगम के अधिकारियों सहित किशन चौधरी, जोगेंद्र शर्मा, विशाल गोलछा, प्रताप सिंह पवार, माणक रामपुरिया, प्रेेम भादानी, सुरेंद्र पंवार, लोकेश जैन, शंभू तिवारी, संतोष आचार्य, ओम कुमावत, संतोष गिरी, गायत्री प्रसाद शर्मा आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।







