बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।





शिक्षा विभाग में लंबे से पदोन्नति नहीं हो रही है। इस विलंब के चलते कर्मचारी संगठन शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने रोष जताया है। साथ ही इसके लिए जिम्मेवार कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी उठाई है।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने इस संबंध में एक ज्ञापन राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव, वित्त सचिव और शिक्षा निदेशक को भेजा है। इसके जरिए बताया गया है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 1986 में चयनित कनिष्ठ लिपिकों की वरिष्ठता निर्धारण कर पदोन्नति दी जाए।
प्रदेशाध्यक्ष आचार्य ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्णय एवं राज्य सरकार के समय समय पर दिये गए निर्देशों की पालना शिक्षा प्रशासन की ओर से नहीं की जा रही है। संगठन ने कई बार-ज्ञापन दिए है, इसके बावजूद प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई है। इससे वरिष्ठ कर्मचारियों को आर्थिक हानी उठानी पड़ रही है।
आचार्य ने स्पष्ट मांग की है कि वरिष्ठ कार्मिकों को छोड़कर कनिष्ठ कार्मिकों को पदोन्नति एवं वरिष्ठता का लाभ दिया गया है, तो उन्हें तत्काल प्रभाव से पदावन्नत करते हुए वरिष्ठ कार्मिकों पदोन्नति दी जावे और गुमराह करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही कार्यवाही अमल में लाई जाए।
आचार्य ने बताया कि बीकानेर संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा महेन्द्र शर्मा को ज्ञापन देकर मुलाकात कर बीकानेर मंडल में कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक और वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रशासनिक अधिकारी पदों पर डीपीसी से चयनित कार्मिकों को अविलंब पदस्थापन देने की मांग की गई संयुक्त निदेशक ने पदस्थापन प्रक्रिया पूरी कर आदेश शीघ्र ही जारी करने का आश्वासन दिया है।







