बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।





कबाड़ का सामान खुर्द-बुर्द करने का एक मामला मुक्ताप्रसाद थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी सती धर्मकांटा के पीछे, पूगल रोड निवासी मो.जफर ने इस थाने में रिपोर्ट लिखवाई है।
परिवादी का आरोप है कि चालक सुखबिंदर उर्फ बिंदर (गाड़ी न.पीबी 13 बीक्यू 8515) ने 11 अक्टूबर को प्रार्थी के कबाड के बाड़े से 18 टन स्क्रैप भरवा कर गोविन्दगढ़ मंडी पंजाब के लिए रवाना किया था, लेकिन आरोपी ने मंडी ना जाकर भरे हुए माल को खुर्द-बुर्द कर दिया।
Post Views: 20







