बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।





अलाव तापने सरीखी सर्दी अभी भले ही शुरू नहीं हुई है, लेकिन बीकानेर में परम्परा के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा से ही धुणों का आगाज हो गया है। सर्दी बढ़ने के साथ ही कई मोहल्लों में धुणे चेतन हो जाएंगे। बुधवार को डागा चौक में प्राचीन नृसिंह धुणा परम्परा के अनुसार शुरू किया गया। यह धुलंड़ी के दिन तक रोजाना रात को नियमित चेतन किया जाएगा।
इस अवसर भगवान नृसिंह देव के मंदिर में दीपमाला की गई। साथ ही दीपक की ज्योति से ही डागा चौक में प्राचीन धुणे की लौ प्रज्जवलित की गई। इस दौरान प्रसाद का विरतण भी किया गया। धुणा चेतन करने से पहले पूजा-अर्चना भी की गई।
परम्परा का निर्वाहन करने के लिए मोहल्ले के गणमान्य लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर कुशाल चंद रंगा, गिरिराज बिस्सा, श्रीलाल डागा, प. अशोक रंगा, दाऊलाल बिस्सा, हेमंत रंगा, श्रीनाथ रंगा,अशोक शर्मा, हाजी रंगा,हरिरतन व्यास्, मंशु व्यास, सुरेश रंगा सहित गणमान्य लोग शामिल हुए।







