बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस रखा है। बीछवाल थाना पुलिस ने बुधवार कार्रवाई करते हुए देशी पिस्टल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पूछताछ जारी है। पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज हेमन्त कुमार शर्मा की ओर से चलाये जा रहे ऑपरेशन वज्र व आगामी दीपावली के त्यौहार को देखते हुए कार्रवाई की जारी है।
बीछवाल थाना प्रभारी गोविन्द सिंह चारण ने आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए सघन गश्त कर रहे थे, इस की दौरान मुखबीर की इतला मिली की एक व्यक्ति केन्द्रीय काराग्रह रोड, मूक बधित स्कूल के पास अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। इसके बाद थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई की।
इस दौरान भागते हुए आरोपी को घेरा देकर दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास एक अवैध देशी पिस्टल मय दो मैग्जीन मिली जिस पर पुछताछ की तो अपना नाम पृथ्वीराज जाट पुत्र मालाराम, उम्र 29 साल, निवासी गांव रेडा, जिला चूरू हाल मकान गोपालराम बीछवाल आवासीय कॉलोनी बताया।

अवैध देशी पिस्टल कें संबंध में कोई वैध कागजात अपने पास नहीं होना बताया। आमर्स एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने पर अवैध पिस्टल मय दो मैग्जीन को जरिये फर्द जप्त कर अनुसंधान मंजीत कौर को सौंपा गया। आरोपी ने पुलिस को बताया उसका भाई पिछले 10 वर्षो से केन्द्रीय काराग्रह के सामने वाली कॉलोनी में अपने मकान में रहता है। पृथ्वीराज आरटीओ मोड पर वैल्डिंग की दुकान पर काम करता है। आरोपी ने हथियार कहां से खरीदा और क्यों खरीदा के बारे में गहनता से अनुसंधान जारी है।
